होम चश्मा |  In English

प्रेस्क्रिप्शन चश्मे और धूप के चश्मे: सस्ता क्यों पड़ता है महंगा

सस्ते चश्मे से बचें

क्या आपने कभी ऑनलाइन सस्ते चश्मे खरीदे हैं? या शायद आपको किसी मॉल कियोस्क में बिक रहे सस्ते धूप के चश्मों … किसी सस्ती दुकान में बिक रहे सस्ते पढ़ने के चश्मों ने लुभाया होगा?

आख़िर आप प्रेस्क्रिप्शन चश्मों के लिए सैकड़ों डॉलर क्यों खर्चें जब सस्ते चश्मे हर तरह से उतने ही अच्छे दिखते हैं, है न?

हम सभी हमारी गाढ़ी कमाई को नासमझी में उड़ाना नहीं चाहते, पर चश्मे खरीदते समय कुछ ज़्यादा ही अच्छे नज़र आने वाले सौदे बाकी किसी भी चीज़ को खरीदते समय कुछ ज़्यादा ही अच्छे नज़र आने वाले सौदों जैसे ही होते हैं — महंगा रोए एक बार, सस्ता रोए बार-बार।

जब बात आईवियर की हो, तो जान लें कि कुछ सस्ते चश्मे आपकी आंखों को ऐसे नुकसान पहुंचा सकते हैं जिन्हें आप जानते तक नहीं हैं।

सस्ते चश्मे: खरीदारो होशियार

आईवियर का समझदार उपभोक्ता नज़र के चश्मों और धूप के चश्मों की क्वालिटी और वैल्यू को प्रभावित करने वाले कारकों को समझने के लिए उचित मेहनत करता है।

इन 10 बातों से सावधान रहें यदि आप सस्ता नज़र का चश्मा या धूप का चश्मा खरीदने की सोच रहे हैं:

1. "महंगे जैसी टॉप क्वालिटी" के दावों से सावधान रहें।

नज़र और धूप के सस्ते चश्मों के विक्रेता यह दावा करने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगाते कि वे जो चश्मे बेच रहे हैं वे "बिल्कुल वैसी ही टॉप क्वालिटी" के हैं जैसी आपके स्थानीय नेत्र देखभाल पेशेवर के यहां बिकने वाले आईवियर की होती है।

पर उनके पास इस दावे का आधार क्या होता है?

सच्चाई यह है कि, विभिन्न प्रकार के लेंसों और उनकी विभिन्न कोटिंग के खरोंच-प्रतिरोध में, विभिन्न लेंस मटीरियल और ब्रांडों के बीच प्रकाशिक प्रदर्शन के विभिन्न स्तरों में, और विभिन्न फ्रेम्स के बीच — यहां तक कि एक ही ब्रांड के फ्रेम्स के बीच भी — सुविधा और टिकाऊपन के विभिन्न स्तरों में अच्छा-ख़ासा फ़र्क होता है।

2. वर्चुअल (ऑनलाइन) और घर पर आजमाया गया आईवियर संतुष्टि सुनिश्चित नहीं कर सकता है।

यदि आप ऑनलाइन सस्ते चश्मे खरीद रहे हैं, तो अक्सर आपको एक "वर्चुअल ट्राय-ऑन" विशेषता का उपयोग करना पड़ता है — जिसमें आप अपने चेहरे का आगे देखता हुआ क्लोज़अप अपलोड करते हैं और फिर उस पर विभिन्न फ्रेम्स की तस्वीरें लगा कर देखते हैं कि वे आपके चेहरे पर कैसे दिखेंगे।

हालांकि वर्चुअल ट्राय-ऑन से आपको इस बात का मोटा-मोटा अनुमान मिल सकता है कि विभिन्न फ्रेम्स आपके चेहरे पर कैसे दिखेंगे, पर इससे आपको यह बिल्कुल पता नहीं चलता कि फ्रेम्स कैसे महसूस होंगे। इसमें फ्रेम की बारीकियां और कारीगरी भी नहीं दिखती है।

साथ ही, वर्चुअल ट्राय-ऑन टूल की क्वालिटी यदि अच्छी न हुई, तो हो सकता है कि वह आईवियर का आकार ग़लत दिखाए — फ्रेम अपने असली आकार से बड़े या छोटे दिख सकते हैं। और असली फ्रेम का रंग, ऑनलाइन दिखाए गए रंग से काफ़ी अलग होना भी आम बात है।

3. घटिया क्वालिटी के धूप के चश्मे फ़ायदे से ज़्यादा नुकसान कर सकते हैं।

सस्ते धूप के चश्मे कभी-कभी तो प्रीमियम क्वालिटी वाले धूप के चश्मों के जुड़वां नज़र आते हैं। और तेज़ धूप में ऐसा भी लगता है कि वे महंगे चश्मों जैसा ही काम कर रहे हैं। पर यह भी संभव है कि वे फ़ायदे से ज़्यादा नुकसान कर रहे हों।

धूप के चश्मे सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों से आपकी आंखों को बचाने के लिए जिस स्तर की सुरक्षा देते हैं उसका लेंसों के रंग या गहरेपन से कोई लेना-देना नहीं होता है। और आपके लिए यह महसूस करना असंभव है कि धूप का चश्मा पहना होने पर इन हानिकारक किरणों से आपकी आंखों की सुरक्षा कितनी अच्छी तरह हो रही है।

ऐसा संभव है कि धूप के दो अलग-अलग चश्मे एक जैसे दिखें (यहां तक कि एक जैसे महसूस हों), पर उनमें से एक चश्मा दूसरे की तुलना में आंखों की कहीं बेहतर स्तर की सुरक्षा कर रहा हो।

सस्ते धूप के चश्मे — यहां तक कि वे भी जिन पर "पोलराइज़्ड सनग्लासेस" और "100% यूवी प्रोटेक्शन" लिखा होता है — अक्सर हानिकारक बैंगनी ("नियर-यूवी") और नीले प्रकाश को आंखों में घुसने और समय के साथ संभावित नुकसान पहुंचाने से रोक नहीं पाते हैं।

4. ख़राब पढ़ने के चश्मे आंखों में तनाव — या इससे भी बदतर समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

सस्ते सामानों की दुकानों में बिकने वाले सस्ते पढ़ने के चश्मे आपको पास की चीज़ें साफ़ देखने में तब मदद कर सकते हैं यदि आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक हो और आप बढ़ती आयु के साथ फ़ोकस करने की क्षमता में आने वाली सामान्य कमी का अनुभव कर रहे हों जिसे प्रेसबायोपिया (उम्र बढ़ने के कारण दूरदृष्टिता) कहते हैं।.

पर पॉवर चुनने में ग़लती हो जाना आसान है, और सस्ते पढ़ने के चश्मों की प्रकाशिक क्वालिटी आमतौर पर कंप्यूटर उपयोग और पढ़ने के उद्देश्य से आपकी ज़रूरत के मुताबिक बनाए जाने वाले चश्मों जितनी अच्छी नहीं होती है।

साथ ही, सस्ते पढ़ने के चश्मे कंप्यूटर स्क्रीनों और अन्य डिजिटल उपकरणों से निकलने वाले उच्च-ऊर्जा नीले प्रकाश से अक्सर कोई सुरक्षा नहीं देते हैं।

5. कुछ चश्मों के फ्रेम का मटीरियल त्वचा में जलन व खुजली — या इससे भी बदतर समस्याएं पैदा कर सकता है।

पहली नज़र में कुछ सस्ते चश्मों के फ्रेम महंगे फ्रेम्स जैसे दिख सकते हैं। पर अक्सर वे निम्न ग्रेड के मटीरियल से बने होते हैं जो समय के साथ त्वचा में जलन व खुजली पैदा कर सकता है।

सस्ते प्लास्टिक फ्रेम्स का रंग यूवी किरणों से उड़ जाता है और कुछ महीने पहने के बाद ही उनकी फ़िनिश रूखी हो जाती है। धातु के सस्ते फ्रेम्स में अक्सर निकेल की मिश्रातुएं होती हैं जो त्वचा में जलन व खुजली कर सकती हैं; कुछ अन्य धातुएं आपकी त्वचा को बेरंगत कर सकती हैं।

साथ ही (यह और भी परेशान करने वाली बात है कि) नज़र व धूप के सस्ते चश्मों के फ्रेम्स को कभी-कभी बाज़ार से इसलिए वापस मंगा और हटा लिया जाता है क्योंकि उनमें लेड (सीसा) पेंट या अन्य जहरीले पदार्थ होते हैं।

अपनी आंखों और पैसों के लिए सर्वोत्तम चश्मे ही खरीदें

यह संभव है कि आपको सस्ते चश्मों से ठीक-ठाक साफ दिख जाए, पर क्या आप सच में अपने सर्वोत्तम स्तर पर देख पा रहे हैं और क्या आप अपनी दृष्टि को बचाने के लिए हर वह कोशिश कर रहे हैं जो आपके लिए संभव है?

आपके आंखों के डॉक्टर आपको चश्मा लेंस टेक्नॉलजी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम प्रगति के बारे में बता सकते हैं, जैसे:

यदि आप इनमें से केवल एक या दो प्रीमियम उत्पाद चुनते हैं तो भी आपको काफ़ी हद तक अपनी सर्वोत्तम दृष्टि पाने में और/या चोट व हानिकारक विकिरण से अपनी आंखों की बेहतर सुरक्षा करने में मदद मिलेगी।

चश्मे खरीदते समय बजट बढ़ाने के सुझाव

यदि आपको या आपके परिजनों को चश्मे चाहिए हों और आप सर्वोत्तम संभव मूल्य पाना चाहते हों तो आप क्या कर सकते हैं?

यहां हम आपको अपना बजट बढ़ाने के और हाई-क्वालिटी चश्मों व प्रेस्क्रिप्शन चश्मों के सभी फ़ायदे पाने के कुछ सुझाव बता रहे हैं:

  • बंडल के बारे में पूछें। कई ऑप्टिकल दुकानें प्रीमियम आईवियर उत्पादों जैसे एंटी-रिफ़्लेक्टिव कोटिंग, फोटोक्रोमिक लेंस और प्रोग्रेसिव लेंस पर डिस्काउंट देते हैं बशर्ते आप उन्हें एक बंडल पैकेज के रूप में खरीदें। विवरण के लिए अपने आंखों के डॉक्टर से पूछें।

  • वारंटी के नियम व शर्तें जानें। यदि प्रीमियम आईवियर के साथ आपको लेंस की खरोंचों और फ्रेम मटीरियल तथा कारीगरी के लिए वारंटी मिले तो उससे आपको सस्ते चश्मों से बेहतर मूल्य मिल सकता है। यदि आप किसी कठोर परिवेश में रहते या काम करते हैं तो वारंटियां विशेष रूप से मूल्यवान सिद्ध होती हैं। अपने आंखों के डॉक्टर या ऑप्टिशियन से आपके नज़र व धूप के चश्मों पर मिलने वाली वारंटियों के नियम व शर्तें समझाने को कहें।

साथ ही, अपने आंखों के डॉक्टर या ऑप्टिशियन से एक से अधिक खरीद करने पर संभावित डिस्काउंट, कुछ ख़ास फ्रेम व लेंस पर विशेष प्रमोशन्स, और आईवियर की खरीद के लिए फ़ाइनेंसिंग की योजनाओं के बारे में पूछें ताकि अच्छी क्वालिटी का आईवियर खरीदना और किफ़ायती हो सके।

Find Eye Doctor

शेड्यूल आई एग्जाम

ऑप्टिशियन खोजें