होमकॉन्टैक्ट लेंस ककॉन्टैक्ट लेंस प्रकार | In English

क्या कॉन्टैक्ट लेंस आंख के पीछे जा सकता है या मेरी आंख में कहीं खो सकता है?

आमतौर पर जब कोई यह पूछता है कि, "क्या कॉन्टैक्ट लेंस आंख में खो सकते हैं?" तो वह यह सोच रहा होता है कि क्या ऐसा संभव है कि कॉन्टैक्ट लेंस आंख के आगे वाले भाग से अलग हो जाए और आंख के पीछे जा कर खो जाए या फंस जाए।

हमारे पास आपके लिए ख़ुशख़बरी है: ऐसा संभव नहीं है।

पलकों की अंदरूनी सतह पर एक पतली और नम झिल्ली होती है जिसे कंजंक्टाइवा कहते हैं। पलकों के पीछे की तरफ़, कंजंक्टाइवा पीछे की ओर मुड़ कर नेत्र-गोलक के सफ़ेद हिस्से की बाहरी कवरिंग बन जाती है।

चूंकि कंजंक्टाइवा पलकों से लेकर नेत्र-गोलक तक अटूट होती है, अतः किसी भी चीज़ के लिए आंख के पीछे जा कर फंस जाना असंभव है।

यदि आपको लगे कि आपका कॉन्टैक्ट लेंस आपकी आंख में खो गया है तो क्या करें

कभी-कभी, जब आपने नर्म कॉन्टैक्ट लेंस पहना होता है और आप अपनी आंखें मलते हैं या आपकी आंख से कुछ टकरा जाता है, तो हो सकता है कि लेंस आधा मुड़ कर कॉर्निया से अलग हो जाए। मुड़ा हुआ लेंस आपकी ऊपरी पलक के नीचे इस प्रकार अटक सकता है कि लगे कि वह गायब हो गया है।

आमतौर पर जब ऐसा होता है तो आपको आंख में कुछ पड़े होने का एहसास होता है। ऑप्टिशियन इस एहसास को "फ़ॉरेन बॉडी सेंसेशन" कहते हैं।

यदि ऐसा होता है तो आमतौर पर आप अपनी आंख में कॉन्टैक्ट लेंस रीवेटिंग ड्रॉप्स की कुछ बूंदें डाल कर और फिर आंख मूंद कर अपनी पलक की हल्के हाथों से मालिश करके वह लेंस ढूंढ निकाल सकते हैं। अधिकतर मामलों में, मुड़ा हुआ लेंस खिसक कर आपकी आंख में ऐसे स्थान पर आ जाता है जहां आप उसे देख और निकाल सकते हैं।

यदि लेंस आधा मुड़ा रहे, तो उसे कॉन्टैक्ट लेंस घोल में कुछ सेकंड तक भिगोएं, फिर उसे हल्के से रगड़ें जिससे वह अपनी मूल आकृति में वापस आ जाएगा।

यदि आपको इस तकनीक से अपना "खोया हुआ" लेंस न मिले, तो अपनी ऊपरी पलक को हल्के से पलटने की कोशिश करें। (यह सुनने में जितना अजीब लगता है उतना है नहीं।)

ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि एक Q-टिप को आपकी पलक के बाहरी भाग पर आड़ा रखें। इसके बाद, नीचे की ओर देखते हुए, अपनी बरौनियों को पकड़ें, पलक को हल्के से नीचे की ओर खींचें और पलक को Q-टिप पर मोड़ते हुए तेज़ी से पलट दें (अंदर वाली साइड बाहर)।

नीचे की ओर देखते रहें और अपना सिर पीछे की ओर झुकाएं। आपको अपनी दूसरी खुली आंख से मुड़ा हुआ लेंस दिख जाना चाहिए। आपकी पलटी हुई पलक पर मौजूद कॉन्टैक्ट लेंस को हल्के से इस तरह खिसकाएं कि वह आपकी आंख पर आ जाए, जहां से आप उसे निकाल सकते हैं।

यदि आप इन दोनों में से किसी भी विधि से लेंस न निकाल पा रहे हों, तो किसी से मदद मांगें, या सहायता के लिए अपने ऑप्टिशियन को कॉल करें।

पर चिंता न करें: लेंस आपकी आंख के पीछे जा कर न तो फंसेगा और न ही वह आपकी आंख में खोएगा। ऐसा संभव नहीं है।

Find Eye Doctor

शेड्यूल आई एग्जाम

ऑप्टिशियन खोजें